Ads Top

विंडीज से दूसरा मैच विशाखापट्टनम में आज, 950 वनडे खेलने वाला पहला देश बनेगा भारत

विंडीज से दूसरा मैच विशाखापट्टनम में आज, 950 वनडे खेलने वाला पहला देश बनेगा भारत



भारत-वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच बुधवार को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। यह भारत का 950वां वनडे मैच होगा। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाला पहला देश बन जाएगा। भारत ने गुवाहाटी में हुए पहले वनडे में विंडीज टीम को आठ विकेट से हराया था। तब भारत के लिए दो बल्लेबाजों विराट कोहली और रोहित शर्मा ने शतक लगाए थे। दोनों इस मैच में भी अपने फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे।

भारत का वनडे में सक्सेस रेट 54.34%

भारत ने इससे पहले 949 वनडे में 490 जीते हैं, 411 हारे हैं, 8 टाई रहे हैं और 40 में कोई परिणाम नहीं निकला। भारत का सक्सेस रेट 54.34% है। वहीं विंडीज टीम ने अब तक 781 वनडे खेले, जिसमें 386 जीते और 359 हारे। इस दौरान नौ मुकाबले टाई रहे और 17 का कोई नतीजा नहीं निकला।

अब तक 800 से ज्यादा वनडे चार देशों ने खेले

देश मैच जीत हार टाई नतीजा नहीं जीत %
भारत 949 490 411 8 40 54.34
ऑस्ट्रेलिया 916 556 317 9 34 63.54
पाकिस्तान 899 476 397 8 18 54.48
श्रीलंका 827 378 407 5 37 48.16

भारत ने मैच के लिए 12 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। पहले वनडे में अंतिम 12 में रहने वाले सभी खिलाड़ी इसमें शामिल है। ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि भारत तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरता है या कुलदीप यादव को शामिल कर तीन स्पिनरों के साथ खेलता है।

उमेश की जगह खेल सकते हैं कुलदीप

पहले मैच में विंडीज के बल्लेबाजों ने 50 ओवर में 322 रन बनाए थे। मोहम्मद शमी सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने 8.10 की इकोनॉमी से रन दिए। हालांकि, दो विकेट भी लिए। उमेश यादव ने 6.4 की इकोनॉमी से रन दिए, उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला। ऐसे में उमेश की जगह कुलदीप खेल सकते हैं।

धोनी पर रहेगी सबकी नजर


इस मैच में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर सबकी नजर होगी। उनकी बल्लेबाजी को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। उन्होंने अपना पिछला अर्धशतक 18 मैच पहले लगाया था। धोनी ने इस 16 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें 28.13 की औसत से सिर्फ 225 रन ही बनाए।

भारत की 12 सदस्यीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंबाती रायुडू, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद।

वेस्टइंडीज की संभावित टीम

जेसन होल्डर (कप्तान), सुनील अंब्रीस, देवेंद्र विशू, शिमरॉन हेटमायर, शाई होप, एश्ले नर्स, कीमो पॉल, रोवमन पॉवेल, केमर रोच, मार्लोन सैमुअल्स, फैबियन एलेन, चंद्रपॉल हेमराज, ओशाने थॉमस, ओवेड मैकॉय, काइरन पॉवेल।

No comments:

Powered by Blogger.