Ads Top

प्यार में दिल छूने वाली शायरी

प्यार में दिल छूने वाली शायरी


 आप को पता है की हम आप पेश है इसी कड़ी में सबसे अच्छे शायरियों का संकलन पेस कर रहे है



ज़िंदगी में बार बार सहारा नही मिलता,
बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
है जो पास उसे संभाल के रखना,
खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता…

चाँद ने की होगी सूरज से महोब्बत
इसलिए तो चाँद मैं दाग है
मुमकिन है चाँद से हुई होगी बेवफ़ाई
इसलिए तो सूरज मैं आग है

ना तोल मेरी मोहब्बत अपनी दिल्लगी से,
देख कर मेरी चाहत को अक्सर तराजू टूट जाते हैं ।


एक बेवफा को अपना हमराज़ बना कर
अब पछता रहा हूँ अपना दिल गँवा कर
उस बेवफा ने ज़िन्दगी में आग लगा दी
जिस सीने लगाया था अपनी धड़कन बना कर

काश कोई करता प्यार हमसे इतना,
की मारने के बाद भी ख्वाबो में आया करते,
जब गिरते आँखों से हमारे आंसू ,
तो वो भी साथ में रोया करते

एक बार जो फेरी थीं उसने मेरी तरफ अंखियां
पलभर में लगी आग, बुझाने में लगी सदियां

मुहब्बत ने हमको चुप रहने की सजा दी है
सुनते रहे बस उसकी, वो कहती रही बतियां

हर शाम को हमें छोड़के वो घर जाती है लेकिन
कभी पूछा नहीं हमसे कि कैसे कटती हैं रतियां

जितनी देर वह दूर रहती है, मेरा दिल दुखता है
वो अपने साथ ही लाती है दिलकश चंद घड़ियां

प्यारी शायरी


मोहब्बत न करते तो हम तुम आजाद नहीं होते
दिल के रिश्ते किसी नाम के मोहताज नहीं होते

सफर की तेज धूप से मुझे तेरा साया बचाता है
ये अलग बात कि कभी तुम मेरे पास नहीं होते

तन्हाई में तुम्हारी यादें दिल को आराम देती हैं
तुम न होते तो जीने के लिए जज्बात नहीं होते

जीना चाहती हूं अपनी इस दिल की दुनिया में
तेरे बगैर जिंदगी में कभी हम आबाद नहीं होते




No comments:

Powered by Blogger.