Ads Top

पुराना प्यार वापस चाहिए,तो ये करे

पुराना प्यार वापस चाहिए,तो ये करे


प्यार जिंदगी में एक बार होता है, हाँ दिल्लगी चाहे जितनी बार कर लो,लेकिन सच्चा प्यार इंसान कभी नहीं भूल पाता. जिसे अपना सच्चा प्यार मिल जाए वो इंसान संसार का सबसे खुसनसीब इंसान होता है. लेकिन आज कल सच्चा प्यार बहुत ही कम देखने को मिलता है. याद आता है, नुशरत फ़तेह अली खान का वो गजल, जिसमे उन्होंने गाया था,

 ” तुम्हे दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी, कभी किसी से दिल लगा कर तो देखो.तुम्हारे ख्यालों की दुनिया यही है ज़रा मेरी बाहों में आ कर तो देखो.” तो आज कल इंसान दिल ना लगा कर दिल्लगी करता है.ऐसे आज कल चंद लम्हो में प्यार होता है,और चंद लम्हो के बाद ब्रेक अप भी हो जाता है. लेकीन अगर प्यार सच्चा हो तो, ब्रेक अप के बाद भी आपका प्यार वापस आपके पास आ जायेगा.ऐसे में अगर लंबे समय तक प्यार में रहने के बाद अचानक जब साथी अचानक छोड़ जाए, तो उसकी कमी आसानी से पूरी नहीं होती है.

 ऐसे में कई बार लोगों के मन में सवाल उठता है कि काश उनका पुराना प्यार उनकी जिंदगी में दोबारा लौट आए.अगर ऐसा है तो जिंदगी को ना कोसे न यही अपनी जिंदगी को वीरानी में जाने दे.

इससे अच्छा है की ब्रेकअप के बाद नए दोस्त बनाने और नए लोगों से जुड़ना सबसे बेहतर रहता है. इससे आपका नेटवर्क भी बढ़ता है और आपके दोस्तों की लिस्ट भी. सच में आपको भी इस समय इसकी ज़रूरत होगी. इससे आपके एक्स को पता चलेगा कि अब आप उनके कंफर्ट ज़ोन से बाहर निकल चुकी हैं और दूसरों से मिलने लगी हैं.अपनी ज़िंदगी को पहले से भी ज़्यादा खूबसूरत बनाएं. ये सब देखकर आपके एक्स को आपको छोड़कर जाने का पछतावा होगा. इससे उन्हें लग सकता है



कि आप दोनों के रिश्ते में अभी भी बहुत कुछ बाकी है जिसे आप दोनों साथ जीना चाहते हैं. अगर आप अब भी अपने एक्स से बात करती हैं तो उन्हें बताएं कि ब्रेकअप के बाद आपकी ज़िंदगी कितनी बेहतर हो गई है और अब आप अपनी ज़िंदगी का हर एक पल खुशी से जीती हैं.डेटिंग या रिलेशनशिप की शुरुआत में अमूमन लोग ऐसा करते हैं लेकिन अपने एक्स को वापस पाने के लिए भी ऐसा‍ किया जा सकता है.

नए कपड़े खरीदें और अपना मेकओवर करवाएं. अपने वार्डरोब में ऐसे कपड़े रखें जो आपने पहले कभी ना पहने हों. जब आपका एक्स आपकी ये सारी तस्वीरें देखेंगें तो उनका दिल ज़रूर जल जाएगा और फिर वो आपको याद करने लगेंगे. आपका बाहरी स्वरूप किसी को आपकी याद दिलाने में अहम भूमिका निभाता है और अपने एक्स को बुरी तरह से अपनी याद दिलाने के लिए आप भी ये ट्रिक अपना सकते हैं. शायद आपका पुराना प्यार फिर से आपकी जिंदगी में वापस आ जाए……

No comments:

Powered by Blogger.